कुलपति महोदय ने ई लाइब्रेरी देख हुए प्रसन्न :पूरी सुविधा से सम्पन्न यह बिहार की पहली पुस्तकालय।

#MNN@24X7 दरभंगा। केंद्रीय पुस्तकालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में नवस्थापित ई-लाइब्रेरी, ब्रेल लाइब्रेरी, एंटी प्लीगरिज्म एवं गाँधी प्रकोष्ठ का उद्घाटन प्रो0 सुरेंद्र प्रताप सिंह, माननीय कुलपति के करकमलों द्वारा किया गया.इस अवसर पर प्रो0 डॉली सिन्हा,माननीया प्रति-कुलपति, मानविकी संकाय के अध्यक्ष, राजनीतिविज्ञान के अध्यक्ष, पुस्तकालय प्रभारी प्रो दमन कुमार झा, प्रो अशोक कुमार मेहता, और पुस्तकालय कर्मी उपस्थित थे।

उद्धघाटन करने से पूर्व माननीय कुलपति महोदय, प्रति-कुलपति द्वारा पुस्तकालय में स्थापित डॉ एस.आर. रंगनाथन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया , तत्पश्चात केंद्रीय पुस्तकालय के कर्मी ने सभी माननीय आगंतुको का तिलक लगाकर स्वागत किया. सर्वप्रथम माननीय कुलपति महोदय ने ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुये कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को डिजिटल प्लेटफार्म का लाभ केंद्रीय पुस्तकालय में मिलने लगेगा.

उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओ को कई ऑनलाइन सुविधाएं मिलेगी जिसमे ई-बुक, डिजिटल नेशनल लाइब्रेरी, सुगम्या पुस्तकालय का लाभ, इन्फेलिबनेट की सर्विस में INFED, ILMS, शोधगंगा , शोधचक्र इत्यादि सेवाओं का लाभ मिलेगा तथा कई अन्य सुविधाओ जैसे केंद्रीय पुस्तकालय में स्नातकोत्तर स्तर के ई-बुक सेवा, ई-टिटोरियल सेवा, अंतराष्ट्रीय ई-रिसोर्स में केलिफोरनिया यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे ई-रिसोर्स का लाभ भी यहाँ ले सकेंगे.

केंद्रीय पुस्तकालय में अलग से एक गाँधी प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है, जिसमे छात्र-छात्राओ द्वारा गाँधीजी के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीय पुस्तकालय में एंटी प्लेगरिज्म सेल की स्थापना की गयी है, जहाँ शोधार्थी अपने रिसर्च थीसिस का प्लेगरिज्म जाँच करवा सकेंगे, जिससे शोध में गुणवत्ता बढ़ेगी और रिसर्च कार्य अधिक गहनतापूर्वक किया जायेगा. केंद्रीय पुस्तकालय में स्थापित ब्रेल-लाइब्रेरी से दृष्टिहीन छात्र-छात्राओ, शोधार्थियों को लाभ मिलेगा, जहाँ पुस्तकालय द्वारा दृष्टिहीन छात्र-छात्राओ एवं शोधार्थियों को अतिरिक्त कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

उद्घाटन में प्रति-कुलपति द्वारा यह सुझाव दिया गया कि यहाँ के सभी छात्र इस सुविधाओं का लाभ उठा सके, जिस हेतु विभाग के छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय में आने हेतु प्रोत्साहित करना होगा। उन्हें इन सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी देनी होगी ताकि पुस्तकालय में लगाए गए सुविधाओ का प्रतिफल उन्हें मिल सके।

पुस्तकालय प्रभारी प्रो0 दमन कुमार झा ने कहा कि पुस्तकालय ही छात्र-छात्राओं की असल पहचान होती है,जिसका जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण माननीय कुलपति महोदय के निर्देश पर मेरे कार्यकाल में हुआ, यह मात्र एक संयोग है। हालांकि केंद्रीय पुस्तकालय में दक्ष कर्मी की कमी हमेशा खलती रही है, जिस हेतु हमने माननीय कुलपति महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। आने बाले समय में इस कमी को भी पूरा कर लिया जायेगा.

कुलपति महोदय ने पुस्तकालय के स्वच्छ एवं साफ – सफाई को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की। प्रति कुलपति महोदया ने भी इसकी स्वच्छता को देखकर मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उद्घाटन समारोह में मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो0 ए0 के0 बच्चन,राजनीतीशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो0 मुनेश्वर यादव, पेंशन पदाधिकारी, उप -परीक्षा नियंत्रक, विभाग के कर्मी अरुण कुमार राम, रूपकांत झा, अविनाश कुमार साहनी, रीता कुमारी, कुमारी अनीता, अशोक दास, ज्ञानप्रकाश वर्मा, सी0 मुर्मू, निशा, अपर्णा, स्तुति, विकास इत्यादि मौजूद थे। उद्घाटन के उपरांत सभी छात्र छात्राओं में प्रसन्नता देखी गई।