#MNN@24X7 दरभंगा जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा “भीम संवाद” कार्यक्रम का आयोजन बहुउद्देशीय भवन में जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस सभा को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में सबसे लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सभी क्षेत्रों में जो विकास की गंगा बहाई है उसको जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। आज हमारी बेटियां साईकिल से स्कूल जाती हैं यह योजना 2008 में शुरू की गई थी जो अब तक चल रही है। मैट्रिक पास को 10 हजार प्रोत्साहन राशि,इंटर पास बेटियों को 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50हजार की राशि दी जा रही है। सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। हर घर नल का जल पहुंचाने का कार्य किया गया है।
वहीं मंत्री संजय झा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने दरभंगा एयरपोर्ट के लिए 342 करोड़ की लागत से 78 एकड़ जमीन मुहैया कराई गई । बिहार का दुसरा एम्स दरभंगा में बनेगा जिसके लिए 150 एकड़ जमीन सोभन के निकट मुहैया करा दिया गया है।
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि आरएसएस के लोग आरक्षण खत्म करने की साजिश करता है वहीं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का काम करते हैं। आज अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है। अम्बेडकर छात्रावास का निर्माण शिघ्र किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री दशई चौधरी ने कहा कि देश के महान समाजवादी नेता नीतीश कुमार हैं। उन्होंने बाबा साहेब के रास्ते पर चलने का कार्य किया है। समाज में जितनी भी बुराइयां थी जिसे बाबा साहेब खत्म करना चाहते थे। नीतीश कुमार जी ने उसको साकार करने का काम किया है।
प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने विगत 17 वर्षो में जो कार्य किया है वह ऐतिहासिक है हमलोग उनके किए गए कार्यों को जनता के बीच लेकर जाना है।
पूर्व विधायक डा फ़राज़ फातमी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब के सपने को धरातल पर उतारने का काम किया है उन्होंने पंचायत एवं नगर निकाय में आरक्षण देने का काम किया है। आज सभी स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी देखने को मिलता है। नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है।
विधायक अमन भूषण हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के 17 वर्ष के कार्य को जनता के बीच पहुंचाना है।
सभा को विधायक अचमित ऋषिदेव, पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, पूर्व विधायक रमेश ऋषिदेव, पूर्व विधायक मनीष कुमार, दरभंगा संगठन प्रभारी अब्दुल क्युम अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील भारती, पूर्व नगर अध्यक्ष मदन प्रसाद राय, पूर्व नगर अध्यक्ष दीदार हुसैन चांद, मुमताज आलम, डा रामप्रवेश पासवान, राशिद जमाल,सदर प्रखंड घनश्याम राय,मनीगाछी प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कमलेश मंडल,गंगा प्रसाद,अशोक सिंह, गौड़ी पासवान, रामशंकर सिंह,श्रीमती ललिता झा, सुभाष चौपाल, कमरे आलम, श्याम सुंदर सदा, हाफिज अबु शहमा, मृदुला राय,माधव झा आदि ने संबोधित किया।