#MNN@24X7 दरभंगा शहर के म्यूजिम गुमटी के पास आज तकरीबन शाम के 4:30 के दौरान एक तार का पेड़ मकान को छतिग्रस्त करते हुए बीच सड़क पर अचानक जा गिर। इस तार के पेड़ की चपेट में एक 10 वर्षीय बच्चा भी आ गया। जिसके कारण उसे काफी गंभीर चोट भी आई। हालांकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। उनका साफ कहना था कि यहां की स्थानीय पुलिस,इतना बड़ा घटना घट जाने के बाद भी अब तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। हालांकि मौके पर यातायात थाना के प्रभारी नीलमणि रंजन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली। वह आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर। इस घटना की गंभीरता को समझते हुए, वहां के लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। इस बीच सड़क पर गिरे ताड़ के पेड़ के कारण भयंकर जाम की स्थिति बन गई थी। वही मौके पर जेसीबी वाले को बुलाकर बीच सड़क से तार के पेड़ को हटवा गया। तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया। साथ ही घायल बच्चे से मिलकर उसे बेहतर इलाज करवाने की बात भी कही।