◆सत्याग्रह के पांचवे दिन धरणा स्थल पर पहुँचे सिकरहना व पकड़ीदयाल अनुमंडल के सैकड़ो शिक्षक!

#MNN@24X7 पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षक संघ के सत्याग्रह को ले मीडिया प्रभारी भारतेंद्र सिंह ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संघ-संगठन से जुड़े शिक्षको ने नई शिक्षक नियमावली, 2023 को अपने-अपने संबोधन के क्रम में एक सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि हमारी संगठन को परीक्षा से कोई एतराज नही हैं किन्तु यह परीक्षा वर्षो से काम कर रहे शिक्षको पर जबरदस्ती थोपा जा रहा है, इसी बात का दुःख है। नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षो पर यह परीक्षा थोप कर प्रदेश के लाखों बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थियों का हकमारी किया जा रहा है।

शुक्रवार को पांचवे दिन पूरे जोश के साथ धरने पर पूर्वी चंपारण जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक पुस्तकालय शिक्षक सैकडों की संख्या में डटे रहे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में शिक्षकों का राज्यव्यापी धरणा प्रत्येक जिले में हो रहा है। शिक्षक नेताओ ने कहा कि बिहार सरकार की हठधर्मिता अपने चरम सीमा पर है। शिक्षकों का हक उन्हें देना ही होगा। सरकार को झुकना ही पड़ेगा क्योंकि इस नियमावली में काफी खामियां हैं। जिसके कारण इसे वापस लेना ही पड़ेगा।

धरना की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नजीबुल्लाह खां ने किया। जिला सचिव बुन्नीलाल ठाकुर ने बिहार सरकार को सचेत करते हुए बताया कि सरकार को अविलंब शिक्षकों की सभी मांगों को स्वीकार कर यश का भागी बनना चाहिए। राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ रंजीत जी ने बताया कि हम सरकार के सभी योजनाओं को भलीभांति संचालित और संपादित करते हैं साथ ही उसमें अनवरत लगे रहते हैं तो हमें भी वरीयता के आधार पर प्रमोशन किया जाना चाहिए। दिव्यांगों के साथ सभी शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा दी जानी चाहिए और उनकी सभी मांगों को स्वीकार करके शिक्षकों को सम्मान देना चाहिए ।

धरना में जिला मूल्यांकन परिषद के सचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष लालबाबू साह, मिडिया प्रभारी भारतेंद्र सिंह ने संबोधित किया। मंच संचालन मोतिहारी अनुमंडल अध्यक्ष रविंद्र राम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रमंडलीय कार्यसमिति सदस्य जीवेश कुमार सिंह ने किया।

धरना में राज किशोर, दिनेश सिंह, राजेश कुमार सिंह, मो. शमीम, धर्मदेव प्रसाद आर्य, धर्मेश कुमार यादव, अभाष कुमार, राम कुमार, आशा कुमारी, भागीरथ प्रसाद, अनवर आलम, मनोज गिरी, वीरेंद्र पासवान, प्रमोद राम, महेश प्रसाद, पकड़ीदयाल अनुमंडल सचिव रत्नेश कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार सिंह, सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष कृष्णदेव बैठा, ललन कुमार यादव, अरुण कुमार आर्य, उपेंद्र कल्याण, जिला कार्य समिति सदस्य मुन्ना पाण्डेय, कृति कुमारी, रीता कुमारी, अजीत कुमार, वीपेन्द्र कुमार, पंकज वर्मा प्रमंडलीय संयुक्त सचिव। कन्हैया भगत, मो कलिम, साधना सहाय,जनार्दन चैबे, मो आलमगीर, मुकेश्वर कुमार, रामअयोध्या प्रसाद, कार्यालय सचिव राजेश कुमार, सुशील कुमार, एजाज अहमद, कुन्दन कुमार, विकास कुमार, मनीषा कुमारी, राजीव रंजन वर्मा, राजू कुमार, इज़हार आलम, अजय कुमार सिंह, चन्द्र भूषण प्रसाद, लक्ष्मीकांत चौधरी, मोहम्मद शमीम, विपिन कुमार झा, कमलेश कुमार सिंह, दीपेन्द्र कुमार, रामकिशोर बैठा, संतोष दुबे आदि सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।