ताजपुर को वर्षात में डूबने से बचाने को युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू हो।

#MNN@24X7 ताजपुर/समस्तीपुर, 11 मई, बरसात में ताजपुर को डूबने से बचाने को नगर परिषद द्वारा युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू करने के बजाय 60 लाख रूपये की भारी भरकम राशि से 2 पंपसेट खरीदने एवं टेस्टिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने कहा है कि यह खरीद चेहरा चमकाने के लिए किया गया है, ताजपुर को चमकाने के लिए नहीं।

वंदना सिंह ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि नगर परिषद के पास पर्याप्त राशि उपलब्ध है। इस राशि का ईस्तेमाल इस सुखा समय में युद्धस्तर पर नाला निर्माण शुरू करने में होना चाहिए जबकी 60 लाख रूपये की भारी भरकम राशि से 2 पंपसेट खरीदा गया है। इसे चलाने के लिए डीजल एवं मिस्त्री की जरूरत होगी। इसमें भी भारी भरकम राशि खर्च होगा। लंबा- चौड़ा बिल बनेगा। इस राशि से कई क्षेत्रों में नाला बनाया जा सकता था। उन्होंने कहा का यह खरीदगी एवं टेस्टिंग फोटो सेशन ताजपुर को चमकाने का नहीं, चेहरा चमकाने का कवायद है।

उन्होंने जिलाधिकारी से युद्धस्तर पर ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने का मांग किया है।