दरभंगा, 19 नवम्बर- सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के द्वारा बिहार में लागू मद्य निषेध एवं नशा मुक्ति अभियान को जीवंत बनाए रखने एवं नशा के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दरभंगा शहरी क्षेत्र के पुअर होम के निकट एवं दरभंगा रेलवे स्टेशन के समीप नुक्कड़ नाटक का कला कुँज बिहार के कलाकारों द्वारा किया गया।
    
कार्यक्रम में कलाकारों ने नशामुक्ति आधारित गीत व नाटक की प्रस्तुति कर मनोरंजन के माध्यम से बिहार में लागू मद्य निषेध अभियान से अवगत कराते हुए मद्यपान व नशा करने के दुष्परिणाम से दर्शकों को अवगत कराया।