#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जी ने समाज को आजादी कैसे दिलाई? गांधी जी वोट लेकर देश आजाद नहीं करवाया। गांधी जी ने समाज को जगाया वो आगे-आगे चले उनके पीछे पूरा समाज चला तब न आज जाकर हमें आजादी मिली। बिहार को आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, गरीबी से आजादी दिलाना चाहते हैं, तो अपने लिए न सही अपने बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो सबको मिलकर कंधा लगाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आप आज जिस जगह में खड़े हैं उसका नाम जन सुराज है, जन सुराज का मतलब ही है कि जिसको समाज चुनकर आगे बढ़ायेगा उसे हम अपनी बुद्धि, ताकत, पैसा लगाकर जीत दिलाएंगे। नेता के लिए आज सब कुछ बढ़िया है। आज नेता का लड़का बढ़िया स्कूल में पढ़ ही रहा है। नेता के बाबुजी अगर बीमार पड़ेंगे तो बढ़िया हॉस्पिटल में इलाज करवाने जाएंगे। लेकिन क्या यह बिहार के लोगों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था है? यही बताने के लिए पदयात्रा कर रहे हैं।