9 जनवरी को जिलाधिकारी को संगठन द्वारा ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखे जाएंगे।

दरभंगा। लहेरियासराय स्थित रामानंद पथ,न्यू बलभद्रपुर में केमिस्ट एंड ड्रगास्ट एसोसिएशन,दरभंगा के संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया हमारी वर्तमान परिस्थितियां हैं। जिसमें वर्तमान में हम दवा व्यवसायियों को अपना कार्य करने में काफी परेशानी आ रही हैं। औषधि विभाग द्वारा हम दवा व्यवसायियों का सामाजिक चरित्र हरण हो रहा है।

हम दवा व्यवसायी लगातार मानव सेवा में रहते हुए निरन्तर कार्य करते हैं। कोरोना हो, विकट परिस्थिति हो लगातार अपना कार्य समाज में रहते हुए समाज के लिए करते आ रहे हैं। कोरोना काल में हम अपने कई मित्रों ,सहयोगीयो को भी कोरोना के बिच कार्य करते हुए खोया है। वही आज लगातार निरीक्षण के नाम पर पुलिस बल का प्रयोग करते हुए हम दवा व्यवसायियों की छवि समाज में धूमिल की जा रही है।

दरभंगा के मैच एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोहन सिंह ने बताया हम निरीक्षण के विरुद्ध नहीं हैं हम विभागीय निरिक्षण को उतना हीं सम्मान करते हैं, जितना विभाग द्वारा अपेक्षित होता है उन्होंने कहा हम जानते हैं निरीक्षण होना एक आवश्यक प्रक्रिया एवं अंग है, लेकिन निरीक्षण दल के साथ पुलिस बल का प्रयोग किया जाना ऐसा लगता है, हम लोगों ने कोई अनैतिक कार्य किया है। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है,

संगठन के संयुक्त सचिव संगीता शाह ने कहा निरीक्षण के दौरान एक भी मामला नहीं ऐसा नहीं हुआ है जिसमें औषधि निरीक्षक को निरीक्षण के दौरान सहयोग ना किया हो और ना ही कोई समस्या हम व्यवसायियों से हुई हो।

उन्होंने कहा वर्तमान में हम व्यवसायियों को आबकारी विभाग के द्वारा धमकाया व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकी नियमानुसार औषधि निरीक्षक के बिना आबकारी के पदाधिकारी हमारे संस्थान में जांच नहीं कर सकते हैं। यह कानून सम्मत है। अगर पुलिस बल का प्रयोग बंद नहीं हुआ तो हम आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

आगामी 9 जनवरी सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, राजीव रौशन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। मौके पर सचिव, अरुण कुमार चौधरी,उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव व कुमार वीरेन्द्र, कोषाध्यक्ष, संजय कुमार व भोगेंद्र कुमार झा एवं संगठन सचिव ओम प्रकाश सिंह,प्रभात कुमार पंसारी,गुरू कुमार जयसवाल,हीरा चौधरी,मो ताहिर हुसैन,अशोक कुमार झा व अन्य मौजूद थे।