#MNN@24X7 दरभंगा 7 जनवरी 2023 आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीआईएम की ओर से मधुबनी एवं दरभंगा जिले के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं कार्रवाई की मांग को लेकर भीषण ठंड में हजारों की संख्या में माकपा समर्थकों ने आईजी कार्यालय के सामने सीपीआईएम राज्य सचिव ललन चौधरी विधायक दल के नेता सत्तारूढ़ दल के सचेतक अजय कुमार राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव एवं राम सागर पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी मधुबनी जिले के बिस्फी थाना कांड संख्या 418/22 झंझारपुर थाना कांड संख्या 120/22 लौकहा थाना कांड संख्या 219/ 22 के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने एवं बिस्फी थाना कांड संख्या 470/22 जो झूठा एवं निराधार है उस मुकदमे को उच्चस्तरीय जांच एवं ओसी ओपी प्रभारी पर कार्रवाई करने दरभंगा जिले के बहेरी थाना कांड संख्या 90/ 2022 एवं 300/22 दलित उत्पीड़न से संबंधित मुकदमे के अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 75/22 दलितों के घरों में आग लगाने से संबंधित मुकदमे एवं संख्या 81/ 22 दलित महिला से संबंधित मुकदमे मैं अभिलंब कार्रवाई करने कमतौल थाना कांड संख्या 160/ 22 का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर से पर्यवेक्षण रिपोर्ट अभिलंब देने जाले थाना कांड संख्या 125/22 के नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने बहादुरपुर थाना कांड संख्या 427/22 दलित उत्पीड़न से संबंधित मुकदमा से बचने के लिए बहादुरपुर थाना कांड संख्या 430/22 जो मनगढ़ंत एवं झूठा मुकदमा है उस मुकदमे को उच्च स्तरीय जांच कर निर्दोष को उस मुकदमा से मुक्त करने एवं बहादुरपुर सोनकी ओपी थाना कांड संख्या 305/ 22 हत्या कांड से संबंधित सभी नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी काफी आक्रोशित थे आईजी जिला मुख्यालय में नहीं रहने के चलते आईजी कार्यालय में उपस्थित डीएसपी को स्मार पत्र दिया गया और आईजी दरभंगा ने विधायक दल के नेता सचेतक अजय कुमार को 13जनवरी को वार्ता करने का समय मोबाइल द्वारा दिया।

प्रदर्शनकारियों की सभा सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती की अध्यक्षता में हुई प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक दल के नेता सत्तारूढ़ दल के सचेतक अजय कुमार ने कहा कि सरकार बदल गई है मगर पुरानी मशीनरी नहीं बदला है। दरभंगा जिले एवं मधुबनी जिले में दलित उत्पीड़न महिला उत्पीड़न लूट हत्या आगजनी गरीबों पर हमले के दर्जनों मुकदमे में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को उजाड़ा जा रहा था विधानसभा में इस मुद्दे पर सीपीआईएम समेत वाम दलों ने आवाज उठाया और मुख्यमंत्री से मिला मुख्यमंत्री ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों के उजाड़ने पर रोक लगाई है सरकार का समर्थन करते हैं इसका मतलब यह नहीं जो हम जनविरोधी मुद्दों पर चुप रहेंगे गरीबों के सवाल पर हमारी पार्टी संघर्ष करती रही है और हम सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहेंगे। आर एस एस के समर्थक सरकार संविधान को नहीं बचा सकता है देश बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है संविधान को समाप्त करने की कोशिश हो रही है बाम दल एवं धर्मनिरपेक्ष दलों के साझा संघर्षों से भाजपा आर एस एस सरकार को दिल्ली से बेदखल किया जाएगा और केंद्र सरकार के खिलाफ व्यापक संघर्ष तेज किया जाएगा।

सीपीआईएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि मधुबनी जिले के ओसी ओपी प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसपी मधुबनी के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं उनके कार्य शैली की जांच होनी चाहिए मधुबनी जिला के झंझारपुर थाना कांड संख्या 120/22 4000000 रुपए से लूट से संबंधित मुकदमे में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है दरभंगा जिले के बहेरी थाना कांड संख्या 90 /2022 दलित महिला से संबंधित मुकदमा एवं 300 /22 दलित नौजवानों को बांधकर पीटने से संबंधित मुकदमें मैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर ने घटना को सत्य पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया मगर बहेरी पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने से परहेज कर रहे हैं इसी तरह जाले थाना के मुरैठा गांव में दलितों के घरों में आगजनी करने से संबंधित मुकदमें sc-st थाना में दर्ज है मगर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लूट हत्या आगजनी की घटनाएं हो रही है मगर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है बहादुरपुर थाना कांड संख्या 427/22 दलित घटना से संबंधित मुकदमे को प्रभावित करने के लिए 430| 22 बहादुरपुर थाना कांड संख्या दर्ज कराया गया है जो झूठा एवं मनगढ़ंत है उस मुकदमे में उच्च स्तरीय जांच करने की उन्होंने मांग की।

प्रदर्शन को सीपीआईएम मधुबनी जिला सचिव मनोज कुमार यादव उमेश राय नरेश यादव दिलीप झा रामजी यादव जिला परिषद सदस्य राम लखन यादव बिंदु यादव प्रेमकांत लाल दास दरभंगा जिला सचिव मंडल सदस्य गोपाल ठाकुर राम सागर पासवान जिला कमेटी सदस्य विश्वनाथ लालदास नथनी कुमार झा नरेंद्र मंडल नीरज कुमार रामप्रीत राम सुधीर पासवान शिवनंदन यादव आदि ने संबोधित किया सभा में प्रस्ताव कर कार्रवाई नहीं होने पर 1 सप्ताह के बाद आईजी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया।