पोर्टल चालू होने से पारदर्शिता के साथ ही सभी परीक्षाओं का परिणाम हो सकेगा ससमय जारी।

विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीभांस सेल तथा फाइल ट्रैकिंग सिस्टम के पोर्टलों का भी निर्माण कार्य जारी।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की अंक- तालिका का पोर्टल तैयार किया गया है। इसके चालू होने से पारदर्शिता के साथ ही ससमय परीक्षा परिणाम हो सकेगा जारी। इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल का आज डेमो- प्रदर्शित किया गया, जिसमें कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद, डा अवनि रंजन सिंह, सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ जिया हैदर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो अशोक कुमार मेहता, स्नातकोत्तर भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र एवं विश्वविद्यालय आईटी सेल के सदस्य उपस्थित थे।

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के बारे में प्राय: यह शिकायत रहती थी कि वे परीक्षा में शामिल हुए थे, पर उनका परीक्षा परिणाम पेंडिंग हो गया और उन्हें अपनी उपस्थिति संबंधित पेपर के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जाना पड़ता था। इस पोर्टल के तैयार होने से छात्रों की इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
कुलसचिव ने बताया कि माननीय कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह द्वारा प्रायोगिक परीक्षा की अंक तालिका के पोर्टल का निर्माण करवाया गया है, जिसका आज अधिकारियों के बीच डेमो किया गया।

अब छात्र जिस दिन अपनी प्रायोगिक परीक्षा देंगे, उसी दिन उक्त पोर्टल पर परीक्षा केन्द्रों से ही उनके अंक अपलोड कर दिए जाएंगे और परीक्षार्थियों के अंक परीक्षा विभाग को प्राप्त हो जाएंगे। इस विधि से परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में भी सहयोग होगा तथा छात्रों के लंबित परीक्षा परिणामों का भी निदान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीभांस सेल तथा फाइल ट्रैकिंग सिस्टम संबंधी पोर्टल का भी निर्माण किया जा रहा है। इनसे विश्वविद्यालय की कार्य- संस्कृति में आमूलचूल परिवर्तन होगा।

इन पोर्टलों को प्रारंभ करने वाला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार का प्रथम विश्वविद्यालय होगा। इस संबंध में सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों, संबंधित पदाधिकारियों एवं दक्ष कर्मियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आगामी 11 अक्टूबर, 2022 को दिन के 12:00 बजे जुबली हॉल में आयोजित की जाएगी।