#MNN@24X7 रेलवे प्रशासन ने व्यापारियों की सुविधा हेतु बनमंखी– बिहारीगंज रेलखंड के बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम की सुविधा प्रदान की है। इस माल गोदाम को आवक एवं जावक दोनों के लिए खोला गया है।बिहारीगंज माल गोदाम पर बेहतर संपर्क सड़क, कंक्रीट व्हार्फ़ एवं समुचित सुविधा उपलब्ध है तथा यह मालगोदाम दिबांक 24-04-2023 से कार्यरत है। इस माल गोदाम के प्रारंभ हो जाने से कोसी के इस क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ होगा।

वैसे व्यापारीगण जो सड़क मार्ग से अपना माल या तो बाहर भेजते है या मंगवाते हैं वे इस माल गोदाम का प्रयोग कर सकते हैं। सड़क मार्ग की अपेक्षा रेलवे में माल भाड़ा काफी कम लगता है और माल सुरक्षित एवं कम समय में एक स्थान से दुसरे स्थान पहुँच भी जाता है। व्यापारीगण अपना माल मंगवाने अथवा भेजने हेतु इन स्टेशनों के स्टेशन मास्टर, माल अधीक्षक अथवा मंडल वाणिज्य कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

बिहारीगंज स्टेशन माल गोदाम के प्रारंभ होने के उपरांत अभी तक 01 रेक मक्का का लदान हिम्मतनगर हेतु हुआ है तथा 01 रेक सीमेंट की उतराई भी हुई है। इस माल गोदाम पर विभिन्न व्यापारियों द्वारा मक्का के लदान हेतु लगभग 80 रेक का इंडेंट लगाया गया है तथा इस सीजन में कम से कम 50 रेक मक्का के लदान का लक्ष्य रखा गया है।