जनता के सुझावों से बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट बनाएगा आपके सपनों का बिहार- अखिलेश

#MNN@24X7 आज दिनांक- 09:06:2023 को बक्सर लोजपा रामविलास के जिला कार्यालय मे पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने प्रेष कांफ्रेंस का आयोजन किया।

प्रेष कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा की “बिहार 1st – बिहारी 1st ” विजन डॉक्यूमेंट में #WhatsApp नंबर (70917-76636) के माध्यम से अब आप सभी जनता भी अपने सुझाव दे सकते हैं। आपके सुझाव को अवश्य ही बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाएगा।

आज प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हमसभी के नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के निर्देश पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन 3 वर्ष पहले तैयार किया गया था। जिसमे युवाओ के बेहतर शिझा से लेकर रोजगार ,उधोग, पलायन व भ्रष्टाचार मुक्त बिहार तक कि व्यवस्था कि गई हैं। स्वास्थ्य कैसे बेहतर हो, किसानों कि समस्या को भी जोडा गया है। और चाहे बिजली कि समस्या को लेकर लोकजनशक्ति पर्टी रामविलास संघर्ष कर रही है। जिसके कारण आज के दिन में बिजली बिल कम हुआ वह लोजपा रामविलास की ही देन है ।

उन्होंने कहा कि अभी पार्टी स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर संघर्ष करेगी। इसको लेकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन मे जनता अपना सुझाव देकर बिहार कैसे और बिकसीत हो सके ।और बिहार का गौरव शाली इतिहास कैसै प्राप्त कर सके ।बिहार अब आप सभी को सपनों का बिहार कैसे बन सके। इस दिशा मे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कमर कस लिया है ।बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए हर वह समस्या दुर किया जाए जिसके जनता से राय मांगी जा रही है ।मै बक्सर की जनता से अपील करना चाहता हूँ की बिहार बिकसीत कैसे हो अपनी राय इस वाटसप नंबर पर भेजे आपकी राय बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट मे शामिल किया जाएगा। जनता ने लोजपा रामविलास को सरकार बनाने का मौका दिया व जिस दिन चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बनते है तो लोजपा रामविलास जनता को विश्वास दिलाती है की बिहार को बिकसीत राज्य के श्रेणी मे पहुचाने का कार्य करेगे । जनता की राय के लिए बाट्सप ग्रुप बनाया गया है जिसका नम्बर 70917-76636 जारी किया गया है। जिसमें कोई भी बिहारी अपना सुझाव दे सकते जिससे विकसित बिहार हो और जिसमें किसान ,मजदूर बुजुर्ग, यूवाऔ सभी कि राय इसमें जोडा जाएगा। हम लड रहे बिहार पर नाज करने के लिए ।

इस मोके पर संजय कुमार पासवान, अरूण कुमार पासवान, ओम जी मिश्रा, गोलु पांडेय, संजीव राय, ठाकुर भानुशंकर सिंह, मनोज सिंह, नौशाद आलम, जयकिशुन पासवान, मिकू राय, पुनम मिश्रा,गुडु चौबे आदि।