#MNN@24X7 दरभंगा। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित बीएड (नियमित) में दिनांक 21-22 नवंबर 2022 को आईसीएसएसआर (ICSSR) द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के विवरणिका का विमोचन दिनांक 22.09.2022 (गुरुवार) को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने कहा कि विश्वविद्यालय में इस तरह की शैक्षणिक गतिविधियों होते रहना चाहिए। बीएड (नियमित) को इसके आयोजन के लिए शुभकामना दी।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि बीएड (नियमित) विभाग में आईसीएसएसआर द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित करने जा रहा है, यह अत्यंत खुशी की बात है। इसके आयोजन के लिए विभाग को बधाई एवं शुभकामना।

राष्ट्रीय सेमिनार के कन्वेनर एवं बीएड (नियमित) के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने कहा कि 21-22 नवंबर 2022 को होने वाले इस सेमिनार में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से विद्वद्जनों ने सहमति प्रदान की है। इनमें प्रमुख विश्वविद्यालयों के संकायाध्यक्ष/संकाय सदस्य हैं- महात्मा गांधी राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा; मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद; डॉ. हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर; दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली; इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, दिल्ली; जमिया मिलिया विश्वविद्यालय, दिल्ली; अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़; काशी हिंदु विश्वविद्यालय, वाराणसी; मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई; नार्थ-ईस्ट रिजनल इंस्टिट्यूट ऑफ एडुकेशन, शिलांग इत्यादि। माननीय कुलपति के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर बीएड (नियमित) ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी।

इस अवसर पर बीएड (नियमित) के डॉ. निधि वत्स, किरण कुमारी, डॉ. रेश्मा तबस्सुम, डॉ. मिर्जा रुहुल्लाह बेग, डॉ. जयशंकर सिंह, गोविंद कुमार, प्रसेनजीत राय, राजू कुमार, डॉ. कुमारी बबीता रानी, सुभगलाल दास, कुमार सत्यम, सुनील कुमार गुप्ता, उदय कुमार उपस्थित थे।