#MNN@24X7 दरभंगा, 26 मई, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के कार्यालय प्रकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मद्य निषेध अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
    
बैठक में उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि जिला दंडाधिकारी के न्यायालय से जप्त वाहन को विमुक्त किए जाने के पश्चात भी कई थानों से वाहन को विमुक्त करने में विलंब की जाती है।
    
जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष को ऐसे मामलों में वाहनों की विमुक्ति तुरंत करने के निर्देश दिए।
      
उन्होंने कहा कि वाहन जप्त करते समय संबंधित थाना के द्वारा अपने प्रतिवेदन में अगर वाहन पंजीकरण संख्या ही सिर्फ अंकित किया गया है, तो विमुक्ति आदेश में चेचिस नंबर और इंजन नंबर कैसे अंकित किया जा सकता है।
    
कई थानों द्वारा आदेश में इंजन नंबर, चेचिस नंबर नहीं रहने पर वाहन विमुक्त करने में आना-कानी की जाती है, जो उचित नहीं है। विमुक्ति आदेश थानों के प्रतिवेदन में दी गयी सूचना के आधार पर लिखी जाती है।
     
उन्होंने थानों को विमुक्ति आदेश मिलने के उपरांत तुरंत वाहन की विमुक्ति करने के निर्देश दिए।
      
उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कई थानों में अभी भी जप्त शराब का विनष्टिकरण किया जाना शेष है।
      
जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए संबंधित थानों को जप्त किये गए शराब को अभिलंब विनिष्ट करने का निर्देश दिए।
      
बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।