#MNN@24X7 पटना, बिहार के राजधानी पटना में स्पोकन इंग्लिश के क्षेत्र में काम कर रही संस्थान “द लैंग्वेज लेब” के प्रबंध निदेशक ए के ठाकुर को सिमेज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा चाणक्या होटल पटना में आयोजित सम्मान समारोह में “बापू शिक्षा सम्मान सम्मान २०२३” के अवार्ड से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व डीजीपी एवं शिक्षाविद अभ्यानंद के हाथो प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सिमेज संसथान के प्रबंध निदेशक नीरज अग्रवाल ने भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया। एके ठाकुर मधुबनी जिलान्तर्गत स्थित ग्राम मंगाटोल बेलाही के निवासी मुसाफिर ठाकुर के पुत्र है। इस उपलब्धि पर, मुसाफिर ठाकुर, पोल स्टार स्कूल के निदेशक कैलाश भारद्वाज, समाजसेवी प्रह्लाद पूर्वे, डॉ पवन चौधरी, डॉ अकबर अली, डॉ मनोज कुमार, हरिबंश ठाकुर, अनिल कुमार ठाकुर, मनीष कुमार चौधरी, प्रमोद कर्ण बीरेंद्र प्रसाद, विजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, रवि कुमार, विनोद श्रीवास्तव, सुलेखा ठाकुर अभिमन्यु कुमार, डॉ विणा पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, सुमंत कुमार, राकेश कुमार, अभय कुमार, उदय चंद्र प्रसाद, प्रह्लाद कुमार, राम कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, डॉ सुभाष कुमार रॉय, सताक्षी, अक्षत सहित संसथान के सैकड़ो छात्रों ने उन्हें शुभकामना प्रेषित किया।