दरभंगा, 17 दिसम्बर। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सभी प्रखंडों में अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवकों को दो लाख रुपये के अनुदान पर एंबुलेंस दिया जाना है। यानी एम्बुलेंस की लागत राशि में 2 लाख रुपये का अनुदान दिया जाना है। शेष राशि आवेदक को देना होगा।
   
जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23  के लिए प्रत्येक प्रखंड में अनुसूचित जाति को एक एवं अत्यंत पिछड़ा जाति के कोटा से एक एंबुलेंस दिया जाना है, उन्होंने कहा कि अभी भी 20 एंबुलेंस की रिक्ति उपलब्ध है।
     
अनुसूचित जाति कोटे से हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, बिरौल, दरभंगा सदर, बहेड़ी, हायाघाट, अलीनगर, बेनीपुर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं जाले प्रखंड में एक-एक कुल 11 एंबुलेंस की रिक्ति है। एम्बुलेंस लेने के लिए इन प्रखंडों के अनुसूचित जाति के आवेदक ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं।
    
अत्यंत पिछड़ी जाति कोटे से बहादुरपुर, तारडीह, किरतपुर, केवटी, कुशेश्वर स्थान, बेनीपुर, घनश्यामपुर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं जाले  प्रखंड में एक-एक कुल 9 एंबुलेंस की रिक्ति है। एम्बुलेंस लेने के लिए इन प्रखंडो के अत्यंत पिछड़ी जाति के आवेदक ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं।
       
इसके लिए आवेदकों को अपना शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, अंक पत्र, जाति-प्रमाण पत्र आवेदन के साथ सलग्न करना होगा,अधिकतम योग्यता एवं अधिकतम अंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी, समान योग्यता होने पर अधिकतम अंक वाले को एवं सामान योग्यता एवं सामान अंक होने पर अधिक उम्र वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन 26 दिसंबर 2022 तक आमंत्रित किया गया है।
     
आवेदकों को परिवहन विभाग के वेबसाइट state.bihar. gov.in/Transport पर जाकर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  
उल्लेखनीय है कि दरभंगा के 16 आवेदक  मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना के तहत एम्बुलेंस क्रय कर परिचालन करवा रहे हैं ।