#MNN@24X7 दरभंगा आज लहरियासराय टावर चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम में ज़िलाअध्यक्ष गोपाल मंडल के अध्यक्षता में आयोजित की गया। उक़्त मोके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की भारत सरकार के नए मार्गदर्शिका में PM यशस्‍वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र/ छात्राओं के लिए पूर्व से संचालित केन्‍द्र प्रायोजित योजना के मार्गदर्शिका में बदलाव कर कक्षा 1 से 8 तक छात्र/छात्राओं को छात्रवृति से वंचित कर दिया गया है, जो बिल्‍कुल गैरवाजिब है। समाज के पिछड़े एवं अत्‍यंत पिछड़े छात्र/छात्राऐं को जब शिक्षा का कानून हासिल है तो केन्‍द्र सरकार द्वारा छात्रवृति बंद करना संवैधानिक अधिकार पर सीधा हमला है।

पूर्व विधायक डॉ फ़राज़ फातमी ने कहा कि भारत सरकार जातिगत जनगणना नहीं करा रही दूसरी तरफ पूर्व से संचालित PM यशस्‍वी योजना के नियम में बदलाव कर पुष्‍टी कर दिया कि मोदी सरकार पिछड़ा/अति पिछड़ा विरोधी है और पिछड़ा खासकर अति पिछड़ा को शिक्षा से दूर रखना चाहती है,कार्यक्रम में उपस्थित महिला जदयू ज़िला अध्यक्ष ललिता झा द्वारा कहा गया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की चिन्‍ता नहीं की कि केन्‍द्र सरकार जो पिछड़ा/अति पिछड़ा विरोधी है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्र/छात्राओं को छात्रवृति से वंचित कर दिया ,बिहार जैसे पिछड़े राज्‍य ने अपने संसाधन से 2022-23 से राज्‍य योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 10 तक मुख्‍यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग प्रि-मैट्रिक छात्रवृति योजना की स्‍वीकृति प्रदान कर छात्रवृति दी जा रही है।

उक़्त कार्यक्रम में उपस्थिति पूर्व विधायक फहराज फ़ातमी,पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद जी ,जदयू महिला ज़िला अध्यक्ष ललिता झा,दीदार चाँद, मो राशिद जमाल, कमलेश मण्डल, अरुण कुमार झा,घनश्याम कुमार राय, मोहम्मद जमी धुल, राज किशोर चौपाल,हीरा सिंह,माधव झा,राम नरेश यादव, सुभाष चौपाल,राम नरेश भगत,राज कुमार दास, दीपक सिन्हा रामनरेश भगत घनश्याम राय रामाशंकर सिंह विकास यादव, आबू सहमा, हबीबुल्लाह हाशमी,राजा अंसारी गोविंद मंडल कैलाश ठाकुर, घनश्याम राय माधव झा ईस्मत जहां मिदुला राय मोहम्मद सद्दाक शुभम कुमार रामदयाल मंडल भव्य लाल मंडल एवं सैकडों साथी उपस्थित थे।