विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने कंप्यूटर का बटन दबाकर रैंकिंग हेतु ऑनलाइन किया आवेदन जमा।

मल्टी मोड- ओवरऑल, मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग में पहली बार रैंकिंग हेतु विश्वविद्यालय द्वारा किया गया आवेदन।

#MNN@24X7 दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा लगातार तीसरी बार एनआईआरएफ रैंकिंग हेतु डाटा अपलोड किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कंप्यूटर का बटन दबाकर रैंकिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुश्ताक अहमद, आइक्यूएसी के निदेशक डा मो ज्या हैदर, कोर कमेटी के सदस्य डा अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता, डा दिवाकर झा के अतिरिक्त एनआईआरएफ एसिस्ट कमेटी के सदस्य डा प्राची मारवाह, डा अभिषेक कुमार राय, डा अमिताभ कुमार, पी भंजन तथा विश्वविद्यालय आईटी सेल के ई. गणेश कुमार पासवान तथा लॉ ऑफ़िसर डा सोनी सिंह आदि उपस्थित थे।

कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने विश्वविद्यालय आइक्यूएसी कोर कमेटी तथा एनआईआरएफ एसिस्ट कमेटी के सभी सदस्यों को इस हेतु बधाई दी।वहीं कुलसचिव प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने एनआईआरएफ के लिए डाटा अपलोड किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

ज्ञातव्य है कि मिथिला विश्वविद्यालय ने 2021 व 2022 के बाद 2023 में लगातार तीसरी बार रैंकिंग में शामिल हो रहा है। वहीं 2022 में एनआईआरएफ रैंकिंग हेतु बिहार के परंपरागत विश्वविद्यालयों में मिथिला विश्वविद्यालय एकमात्र विश्वविद्यालय था जो इस प्रक्रिया में शामिल हुआ था।

विश्वविद्यालय आइक्यूएसी के निदेशक डा मो ज्या हैदर ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय मल्टी मोड में आवेदन किया है, जिसमें ओवरऑल, मैनेजमेंट तथा इंजीनियरिंग शामिल है।