पथ निर्माण विभाग की जमीन में कई लोग बनाए हुए हैं घर यह आज हुआ साफ:- सुदर्शन कुमार चौधरी।

#MNN@24X7 उजियारपुर प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत पतैली पूर्वी पंचायत वार्ड 7 स्थित दलसिंहसराय बिशनपुर पथ के 13 वें किलोमीटर सुदर्शन कुमार चौधरी के घर के पास दिनांक 17/04/2023 दिन सोमवार को भूमि मापी अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा, अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार सौरभ झा, पथ निर्माण विभाग के अमीन धीरेंद्र कुमार एवं पथ निर्माण विभाग के जेई एवं एसडीओ की मौजूदगी में किया गया।

वही भूमि माफी में शांति व्यवस्था इसके लिए उजियारपुर थाना की पुलिस भी दल बल के साथ भूमि मापी स्थल पर डटे थे। आपको बताते चलें कि उक्त भूमि पर निजी जमीन में सड़क होने की बात सामने आई थी, जिसे लेकर लिखित आवेदन भू राजस्व विभाग के प्रधान सचिव तक दिया गया जिसका निस्पादन होना शेष है।

लेकिन इसे कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे, जिसे लेकर भूमि मापी करने दो बार आए अमीन को दबंग लोग लौटा दिया करता था।

जिसके बाद कुछ अतिक्रमण कारी दिनांक 15/04/2023 को धमूआ चौक को बांस बल्ले लगाकर सड़क जाम कर दिया था, सड़क जाम कर सड़क निर्माण का मांग पर अड़े हुए थे।

जैसे ही इस बात की जानकारी दलसिंहसराय अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी भृगु नाथ सिंह, प्रखंड अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा के साथ कुछ बुद्धिजीवी लोगों को हुआ तब सभी उसी दिन प्रखंड मुख्यालय में एक बैठक कर सभी जाम स्थल पर बैठे लोगों को बुलाकर निर्णय लिया कि भूमी मापी के उपरांत निर्माण कार्य कराया जाएगा।जिसके बाद निम्न आज भूमी का मापी कराई गई,जिसमे निम्न लोगों का निजी जमीन सड़क में निकला।

विदित हो कि निजी जमीन में सड़क निर्माण बहुत दिन पहले कर दिया गया था।

वहीं निजी जमीन राधा कांत चौधरी, श्री चंद्र भूषण चौधरी, शशि भूषण चौधरी आदि लोगों की बताई गई है जो लोग मुआवजा की मांग लेकर अब तक अरे हुए हैं, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही मुआवजा की जानकारी लोगों को हुआ कि अब और भी लोग अपना अपना निजी जमीन का हवाला देते हुए मुआवजा की मांग की बात अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा से करना शुरू कर दिया है अब देखना यह है कि कब तक सरकार लोगों को मुआवजा देकर सड़क बनाती है या अपने निर्धारित स्थल पर अतिक्रमण खाली कराकर सड़क निर्माण करती है क्योंकि सड़क का जो जगह है उस पर कुछ लोगों का घर बना हुआ है यह भी स्पष्ट हो चुका है।

मौके पर पतैली पश्चिमी पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर चौरसिया, उप मुखिया बाल कृष्ण पाठक, रामचंद्रपुर अंधेल पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश साहनी, वर्तमान मुखिया सागर महतो, लोहागीर पंचायत के मुखिया प्रभात कुमार उर्फ गुड्डू राय, पंचायत समिति विजय कुमार नीरज, संतोष सिंह, विजय चौधरी के साथ दर्जनों की संख्या में बुद्धिजीवी लोग व उजियारपुर थाने की पुलिस मौजूद थे।