#MNN24X7 जन सुराज पदयात्रा के 212 वें दिन की शुरुआत वैशाली के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत हरिलोचनपुर सुक्की पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ हरिलोचनपुर सुक्की पंचायत से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा दधुआ, मौदह चतुर होते हुए पातेपुर प्रखंड के मौदह बुज़ुर्ग पंचायत स्थित मौदह बुज़ुर्ग हाई स्कूल मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। प्रशांत किशोर की पदयात्रा का वैशाली में आज 22वां दिन है। वे जिले में 8 से 10 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 2 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 4 पंचायत के 8 गांवों से गुजरते हुए 11 किमी की पदयात्रा तय की।

आप अपने बच्चे की जगह मोदी, लालू और नीतीश का चेहरा देख कर वोट देंगे तो बिहार की दुर्दशा कैसे सुधरेगी: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के पातेपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोगों ने कभी अपने बच्चों के नाम पर वोट दिया ही नहीं है तो उनकी स्थिति सुधरेगी कैसे? जिस ताले को आपको खोलना है उसकी चाबी आपको लगानी पड़ेगी। यदि ये बात आपको समझ आ जाएगी तो आपका जीवन सुधर जाएगा। यदि आपको अपने बच्चों के लिए पढ़ाई, रोजगार और खेती के लिए अच्छी जमीन चाहिए तो आपको इन तीनों चीजों पर वोट करना होगा। लेकिन आपको चाहिए अपने बच्चों के लिए रोजगार और आप वोट दे रहे हैं जाति के नाम पर, आपको चाहिए फैक्ट्री लेकिन आप वोट दे रहे हैं मंदिर के नाम पर, आपको चाहिए की आपके बच्चों का चेहरा अच्छा हो लेकिन आप मोदी, लालू और नीतीश का चेहरा देख कर वोट दे रहे हैं, तो इससे बिहार की दुर्दशा कैसे सुधर सकती है?