शत प्रतिशत आलू की खरीदारी एवं रखरखाव की व्यवस्था की जाय-ललन कुमार

#MNN@24X7 समस्तीपुर, 14 मार्च, अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी के फैसले के आलोक में आज किसान महासभा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने 8 सूत्री मांग किसानों का उचित मूल्यों पर आलू की खरीदारी सुनिश्चित करने, कोल्ड स्टोरेज में आलू के रख रखाव की व्यवस्था करने, सभी गन्ना उत्पादक किसानों से शत प्रतिशत गन्ना की खरीदारी सुनिश्चित करने, रासायनिक खाद की उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराने एवं उर्वरक निगरानी कमिटी को कारगर बनाने, विभूति पुर प्रखंड के सिघिया बुजुर्ग उत्तर पन्चायत के किसानों का बकाया पशु शेड की राशि भुगतान करने, 2017 से अबतक पशु टीकाकरण करने वाले कर्मियों के बकाया भत्ता का भुगतान करने, जिला मे नये कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करने एवं जिला में मशाला उद्योग की स्थापना करने की मांग आज किसानों का शिष्टमंडल ने जिला समाहर्ता महोदय से मिल कर सौंपा। शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार, जिला सचिव ललन कुमार, उपाध्यक्ष राम कुमार राय, सुनील कुमार राय एवं रन्जन राय शामिल थे।

जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि किसानों के कठिन मेहनत और लगन के कारण आलू और गन्ना की पैदावार इस बर्ष अधिक हुई है। हसन पुर चीनी मील मैनेजमेंट के द्वारा किसानों से गन्ना की खरीदारी में जहाँ व्यापक पैमाने पर कोताही और लापरवाही बरती जा रही है और गन्ना का फसल सूखने लगा है, वहीं आलू के अधिक उत्पादन होने, आलू का फसल एम एस पी से बाहर होने के कारण आलू की खरीदारी नहीं होने से आलू सङने लगा है जिससे किसानों का व्यापक क्षति हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन अविलंब व्यवस्था करे अन्यथा किसान महासभा जुझारू आन्दोलन तेज करेगी।