#MNN@24X7 दरभंगा, सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में 16 मई को “राष्ट्रीय डेंगू दिवस” मनाया गया।

उक्त अवसर पर सिविल सर्जन द्वारा जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी यथा -डॉ.सत्येन्द्र मिश्र (NCDO), डॉ.अशोक कुमार सिंह (CDO), शैलेश चंद्रा (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), बबन प्रसाद (VBDC), आशुतोष कुमार (VDCO), जय नारायण दास (लिपिक), मो. मुज़फ्फर अमीम (लिपिक), प्रकाश कुमार (लिपिक), नागेन्द्र लाल देव (निगरानी निरीक्षक), आदित्य कुमार रंजन (लिपिक) सहित जिला के प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के बीच डेंगू रोग के लक्षण, उपचार एवं बचाव हेतु आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा डॉ अनिल कुमार ने कहा कि ईलाज तो बाद की बात है, पहले ही एहतियात बरती जाए, तो डेंगू रोग को होने से रोका जा सकता है, चूँकि यह एडिस मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए सबसे पहले मच्छर से बचे।

उन्होंने कहा कि यह मच्छर दिन में काटता है एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है, इसलिए घर के आस-पास सफाई का ख्याल रखे, आस-पास जल जमाव नही होने दे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जन-मानस को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा सके।

उन्होंने कहा कि तेज बुखार, बदन दर्द, जोड़ो का दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे /चकते का निशान, नाक या उल्टी के साथ रक्त आना, काला पैखाना होना डेंगू के मुख्य लक्षण हैं।

उन्होंने कहा कि उपर्युक्त लक्षण होने पर बिना समय नष्ट किये अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जायें, जहाँ जाँच एवं ईलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर ईलाज करने से मरीज पूर्णतः स्वस्थ्य हो जाता है।
    
उन्होंने कहा कि अगर सावधानी बरती जाए तो डेंगू से बचा जा सकता है। इसके लिए दिन भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पुरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने, घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दे (टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, ए. सी./ फ्रिज के पानी निकासी ट्रे में पानी जमा नहीं होने दे), जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें। ये सब डेंगू से बचने का उपाय हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू की जाँच एवं उपचार की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। जिला अन्तर्गत गंभीर मरीज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दरभंगा में दस बेड का वार्ड सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस का थीम है :- “Harness Partnership to Defeat Dengue”.