#MNN@24X7 मधुबनी अपराधी – शराब धंधेबाजों व DJ शरारती तत्वों पर पैनिक नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने सभी SDM व SDPO सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
होली – रमजान व ईद पर्व शांतिपूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु मधुबनी जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के मौजूदगी आयोजित किया गया ।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार व जिला विकास परिषद एवं पुलिस अधीक्षक विप्लव कुमार के अलावे जिला के बेनीपट्टी, मधुबनी सदर, झंझारपुर व फुलपरास के पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव पवन कुमार यादव प्रोफेसर जावेद हक़ जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह विवेक कुमार बेल्ही दक्षिणी के सरपंच जहाँगीर सहित जिला के दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
बैठक में अपराधियों – शराब धंधेबाजों तथा अशांति फैलाने वाले शरारती असमाजिक तत्वों तथा DJ पर प्रसाशनिक स्तर पर पैनिक नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया।