#MNN@24X7 दरभंगा,04 मई सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया है कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, दरभंगा के माध्यम से अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, दरभंगा में *ICICI Academy for Skills* द्वारा 09 मई 2023 (मंगलवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा साक्षात्कार के बाद *पुरूष एवं महिला* अभ्यर्थियों का कम्पनी द्वारा संचालित *ट्रेनिंग प्रोग्राम* के चयन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पटना में संचालित किया जाएगा, जिसमें 07 (Selling Skills, office administration, Electrical & Home Appliances Repair, Refrigeration & AC Repair, Pumps & Motors Repair, Home Health Aide, Power & Application Engine Preventive Maintenance) अलग-अलग कोर्स के लिए बारह सप्ताह की ट्रेनिंग अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग को अभ्यर्थी को अपने खर्चे पर पूरा करना होगा।

उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद योग्य अभ्यर्थियों को अलग-अलग कंपनी में नियुक्त किया जाएगा, जिसमें आठवीं से स्नातक पास अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी उक्त जॉब कैम्प अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।  इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।