समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गुंडागर्दी कराने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य पर करवाई करे विवि प्रशासन।

डॉ सत्येन पर करवाई नही हुई है तो होगा राजभवन मार्च।

प्रो एलपी जायसवाल की प्रमोशन की जाँच राजभवन।

सीएम लॉ कॉलेज में जल्द नामांकन शुरू कराए विवि प्रशासन।

#MNN@24X7 दरभंगा 25 मई, संयुक्त छात्र संगठन आइसा, एआईएसएफ, एनएसयूआई, सीआरजेडी के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में शैक्षणिक व प्रशानिक अराजकता के जिम्मेवार एवं छात्र नेताओं पर जानलेवा हमला के दोषी प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. सत्येन कुमार को पद मुक्त कर स्थायी प्रधानाचार्य बहाल की जाए ताकि शैक्षणिक लोकतांत्रिक माहौल बहाल हो सके।

विगत 12 अप्रैल को संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत छात्रों एवं छात्र नेताओं को प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा धमकाने एवं सहायक प्राचार्य डॉ० राहुल मनहर द्वारा अभद्र और अश्लील गाली गलौज करते हुए अराजक तत्व को उकसाने विरूद्ध कार्रवाई करने, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में निर्मित महिला छात्रावास को इसी सबसे चालू कराई जाए एवं नए छात्रावास निर्माण के लिए सरकार व यूजीसी को प्रस्ताव भेजा जाए। कैंपस में बाहरी अराजक तत्व पर रोक व एक खास संगठन के लोगों को संरक्षण पर रोक लगाते हुए लोकतांत्रिक व शैक्षणिक माहौल बहाल करने, एनएसयूआई के नेताओं पर प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा संपोषित अराजक तत्व के द्वारा जानलेवा हमला कराने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सत्येन कुमार के ऊपर कार्रवाई की जाए,मिथिला विवि के केंद्रीय पुस्तकालय का ऑटोमेशन करवाया जाय, तथा लाइब्रेरी खुलने और बन्द होने का समय सारणी को बढ़ाने, सीएम लॉ कॉलेज में नामांकन अभिलम्भ चालू करवाया जाए और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को गलत एफिडिफिट देने वाले प्रभारी प्रधानाचार्य पर करवाई किया जाय तथा रूल के मुताबिक लॉ के शिक्षक को ही प्रधानाचार्य का जिम्मेवारी देने,

डॉ एल पी जायसवाल के प्रमोशन का उच्चस्तरीय जांच करवाया जाय और जांच अवधि तक उन्हें वाणिज्य के डीन पद से मुक्त करने, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में कॉलेज कोष से ओपन जिम स्थापित कर रात्रि में खोली रहीं हैं। इसे बंद की जाए और जिम में कॉलेज कोष से खर्च की गई राशि का जांच कराने, मनोविज्ञान के स्वतंत्र विभाग को पुनः व्यवस्थित करते हुए मनोविज्ञान के शिक्षिका डॉ. साधना कुमारी शर्मा के साथ हुई अभद्रता की न्यायिक जांच हो तथा समस्तीपुर में इन्हें पदस्थापित करने की मांग को लेकर आज मिथिला विवि कुलपति के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन का नेतृत्व आइसा विवि संयोजक सुनील कुमार, एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, छात्र राजद विवि अध्यक्ष रजनीश कुमार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिनव अंशु,आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव ने किया। तथा प्रदर्शन की अद्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष प्रिस राज, एसएफआई जिला अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, एनएसयूआई के राजन वर्मा छात्र राजद के अंकित कुमार ने किया।

इस अवसर पर छात्र नेताओं में कहा कि आज समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में खुलेआम प्रधनाचार्य के द्वारा गुंडागर्दी करवाया जा रहा है। छात्र नेताओं पर हमला करवाया जाता है। लेकिन आज तक उनपर कोई करवाई नही हुई। पूरे महाविद्यालय में अराजकता का माहौल बना हुआ है। नेताओ ने विवि प्रशासन से मांग किया कि अभिलम्ब डॉ सत्येन को पदमुक्त किया जाय। तथा अश्लील हरकत करने वाले प्रो राहुल मनहर पर करवाई किया जाय। आगे नेताओ ने कहा कि अगर डॉ सत्येन पर कार्रवाई नही होती है तो संयुक्त छात्र संगठन राजभवन मार्च करेगीं।

वही नेताओ में प्रो एलपी जायसवाल के प्रमोशन की उच्चस्तरीय की मांग की है तथा जांच होने तक उन्हें डीन के पद से मुक्त करने की मांग की है। तथा लॉ कॉलेज के बारे में गलत एफिडिफिट देने वाले अधिकारी पर करवाई की मांग की है। नेताओ ने कहा कि एम के एस कॉलेज चंदौना में एसोसिएट प्रो को रहते हुए दूसरे कॉलेज से असिस्टेंट प्रो को भेजकर प्रभारी प्रधनाचार्य बना दिया गया है। और प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारा कई वर्षों से आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारी को हटाने का प्रस्ताव पास किया है जो नौजवानों के रोजगार पर हमला है। इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।

इस अवसर पर आइसा जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला अध्यक्ष लोकेश राज, एआईएसएफ के विवि संयोजक अविनाश कुमार, रवि रंजन कुमार, फरमान, धीरज कुमार, उदय कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, आंसू कुमार, अविनाश कुमार, मनीषा कुमारी, मिथिलेश कुमार यादव, सुभाष कुमार, नसुरल्ला,बिहारी बाबू, किसुन कुमार महतो, मोहमद साहिल, निजामुद्दीन, पीयूष सहित सैकड़ो लोग शामिल थे। छात्र राजद के कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, धीरज प्रकाश, शिवम कुमार, सुभाष कुमार
विशाल भगत, पंकज यादव शामिल थे।

अंत मे कुलसचिव महोदय से सकारात्मक वार्ता हुई और उन्होंने सभी मांगो पर ठोस करवाई का अस्वाशन दिया है।