स्थापना दिवस के अवसर पर फोटोग्राफी एवं डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

#MNN@24X7 दरभंगा, 10 दिसम्बर। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को लेकर उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।
       
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से विचार विमर्श के पश्चात उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जिला स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर 2022 एवं 01 जनवरी 2023 के अवसर पर  31 दिसंबर को स्थानीय पोलो मैदान में पूर्वाह्न में खेलकूद एवं दरभंगा ऑडिटोरियम (प्रेक्षागृह) में अपराह्न 3:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
      
यह भी निर्णय लिया गया कि मिथिला की संस्कृति, धरोहर तथा ऐतिहासिक स्थलों/तथ्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री (वृत्तचित्र) एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराई जाएगी।
  
यह दोनों प्रतियोगिता खुली प्रतियोगिता होगी यानी किसी भी आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।
      
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागी को मोबाइल फोन या डिजिटल कैमरा से लिया गया फ़ोटो को ई-मेल ddc-darbhanga-bih@nic.in पर 15 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 के 5:00 बजे अपराह्न तक भेजना होगा।
    
अपने फोटो के साथ प्रतिभागी को अपना नाम, उम्र, पूरा पता, पेशा, मोबाइल नंबर अंकित कराना आवश्यक होगा। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा विजेता फोटोग्राफर के फोटोग्राफ्स को दरभंगा प्रेक्षागृह /समाहरणालय में लगाया जाएगा। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
    
डॉक्यूमेंट्री प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को सीडी में डॉक्यूमेंट्री फिल्म जमा कराना होगा, जो अधिकतम 20 मिनट तक का होगा।
    
प्रतिभागियों को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म साथ अपना नाम, उम्र, पेशा, पूरा पता एवं मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य होगा। विजेता के डॉक्यूमेंटरी फिल्म का प्रदर्शन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा किया जा सकेगा।
    
सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।