#MNN@24X7 लहेरियासराय, मैथिली लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव 2023 के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव प्रोफेसर उदय शंकर मिश्र ने कहा की 22 अप्रैल के उद्घाटन सत्र में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शशिनाथ झा सांसद गोपालजी ठाकुर विधायक डा मुरारी मोहन झा, संजय सरावगी, स्वर्णा सिंह आदि अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।

उद्घाटन सत्र में महान विभूति को सम्मानित किया जाएगा। मैथिली सेवी स्व चूनचून मिश्र को हितनारायण झा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें 25 हजार रुपए नगदी एवं सम्मान पत्र प्रदान किया जायेगा उनके परिवार के प्रतिनिधि को।

मैथिली लोक संस्कृति मंच लहेरियासराय द्वारा मिथिला सेवा सम्मान जनकपुर के अयोध्या नाथ चौधरी साहित्यकार, मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा मुस्ताक़ अहमद, प्रभात ख़बर के सम्पादक सुशील भारती मिथिला में जलप्रबंधन के जनक दिनेश मिश्र समाज सेवी, अजय जालान साहित्यकार डा उषा चौधरी मैथिली गीत संगीत के क्षेत्र में,अनुपमा मिश्र, डा चन्द्रनाथ मिश्र, पारस पंकज, समाजसेवी, राज कुमार झा, मैथिली सेवी प्रो चन्द्रशेखर झा बुढ़ा भाई, चिकित्सक डा एम के शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा।

दूसरे दिन 23 अप्रैल को मंत्री संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री ललित यादव एवं विधान पार्षद डा मदन मोहन झा विधायक डा अजय चौधरी रहेंगे। 23 अप्रैल को एक विराट कवि सम्मेलन प्रभारी स्वर्णिम किरण जी के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें भारत और नेपाल के प्रतिभागियों द्वारा कविता पाठ किया जाएगा।

23 अप्रैल को शिक्षा में मैथिली बिषयक सेमिनार आयोजित है जिसमें भारत नेपाल के प्रतिभागियों द्वारा गहन विमर्श किया जाएगा। इसके संयोजक डा चौधरी हेमचंद्र राय एवं सुजीत आचार्य हैं। 22/23 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नामी गिरामी हस्तियां भाग लेंगी। मिथिला की लोक संस्कृति और लोक गाथा पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

मैथिली स्मारिका का प्रकाशन सम्पादक चन्द्रेश के सम्पादकत्व में किया गया है। संरक्षक डॉ जयशंकर झा, स्वागताध्यक्ष डा शंकर झा के निर्देश से सभी काम सुचारू रूप से चल रही है। मैथिली लोक संस्कृति मंच लहेरियासराय के कार्यकर्ताओं द्वारा काम चल रहा है।