#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा बी.ए.-बी.एड. एवं बी.एससी.-बी.एड. में नामांकन के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2023 (CET-Int-B.Ed.-2023) की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी दिनांक 20.04.2023 (बृहस्पतिवार) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति ने लगातार चौथी बार ल.ना.मिथिला विश्वविद्यालय पर विश्वास जताया और नोडल विश्वविद्यालय नामित किया है। विश्वविद्यालय परिवार इस बार फिर से बेहतर तरीके से नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके उस पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।

प्रो. सिंह ने कहा चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च कर दी गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। वेबसाइट एवं आवेदन प्रपत्र सरल बनाये गये हैं। ताकि, अभ्यर्थी आसानी से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 9431041694 है।

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.एड.-2023 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 20.04.2023 से शुरू होगी। अभ्यर्थी दिनांक 20.04.2023 से 12.05.2023 तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। अभ्यर्थियों को राजभवन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जो इस प्रकार है:- सामान्य श्रेणी के लिए- 1000 रुपये, ईडब्ल्यूएस, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए- 750 रुपये और एससी एवं एसटी के लिए- 500 रुपये। विलंब शुल्क के साथ दिनांक 13.05.2023 से 18.05.2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार दिनांक 13.05.2023 से 18.05.2023 तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी 22.05.2023 से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27.05.2023 (शनिवार) है। परीक्षा दो शहर मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा में आयोजित होंगी।

ज्ञातव्य हो कि पूरे सूबे में बाबासाहेब भीमराव अंबेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर अन्तर्गत बसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज, मुजफ्फरपुर; बैद्यनाथ शुक्ला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, वैशाली और माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीतामढ़ी चार महाविद्यालय हैं और प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन होंगे।
TENTATIVE SCHEDULE FOR CET-INT-B.ED.-2023
SI No. Activities Schedule
1.Invitation of Online Application 20.04.2023
2.Last Date of Submission of Application 12.05.2023
3.Invitation of Application with Late Fine, Editing & Last Date of Payment 13.05.2023 to 18.05.2023
4.Download of Admit Card 22.05.2023 Onwards
5.Date of Examination (Proposed) 27.05.2023 (Saturday)