MNN24x7 रहमतों और नेमतों का मुकद्दस महीना रमजान के मौके पर शनिवार की शाम समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित बांदे बंगलो में “दावते इफ्तार” का आयोजन किया गया । जिसमे जिले के रोजेदारों, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिकों, सहित प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित किया गया था। “दावते इफ्तार” में सैकड़ो रोजेदारों ने इफ्तार कर अपने तथा मुल्क की तरक्की अमन चैन और भाईचारगी की दुआएं मांगी। रोजा अल्लाह की भेजी हुई बहुत बड़ी नियामत है। आपसी सद्भभाव, भाईचारा, अमन चैन और समृद्धि का संदेश लेकर आता है रमजान का महीना। रोजेदारों की रोजा हिंदू मुस्लिम एकता को पवित्रता के साथ जोङने का काम करता है।

उक्त बातें समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज शाम दावते इफ्तार पार्टी में भाग लेते हुए कही। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि रमजान रहमत और बरकत का महीना हैl यह पाक महीना सिखाता है की हम अपने जीवन में हर समय इंसानियत एवं सच्चाई के रास्ते पर चलेl अधिवक्ता मोo अंजारुल हक सहारा ने गंगा-जमुनी तहजीब व कौमी एकता के इस मिशाल बने कार्यक्रम में आए लोगों का खैर मकदम करते हुए कहा कि माहे रमजान सब्र, हमदर्दी, नेकी कमाने व बरकत वाला महीना है।

उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी का मकसद आपसी भाईचारे एवं प्रेम को मजबूत करना हैl सभी धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग एक साथ बैठकर खाते हैं, इससे और बड़ी एकता की मिशाल क्या हो सकती हैl मौके पर अधिवक्ता अंजारूल हक सहारा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , गौहर हक, प्रांतीय नेता इकबाल मोहम्मद समी, हकीम शमीम, तय्यब परवेज, सोहैल अहमद, नुजहत नाज, बॉबी शबनम, आदिल खान,हसीब अहमद, आफताब आलम, अकबर रजा, शाहनवाज आलम सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थेl