अपराह्न 02:00 बजे बिरौल प्रखण्ड के प्रसाद विवाह भवन में आयोजित जन-संवाद में लेंगे भाग।
अपराह्न 05:30 बजे कोठराम में कमला-बलान दाँया तटबंध के विभिन्न स्थलों पर किये गये कटाव निरोधक कार्यों का करेंगे लोकार्पण।
#MNN@24X7 दरभंगा, 23 सितम्बर- मंत्री, जल संसाधन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार, संजय कुमार झा द्वारा 24 सितम्बर को पूर्वाह्न 11:30 बजे सतीघाट के शंकरा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित जन-संवाद में भाग लिया जाएगा। इसके पूर्व 10:30 बजे पूर्वाह्न में उनके द्वारा कुशेश्वरस्थान बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना किया जायेगा।
अपराह्न 02:00 बजे बिरौल प्रखण्ड के प्रसाद विवाह भवन में आयोजित जन-संवाद में भाग लेंगे।
00तत्पश्चात अपराह्न 05:30 बजे कोठराम में कमला-बलान दाँया तटबंध के विभिन्न स्थलों पर किये गये कटाव निरोधक कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।