#MNN@24X7 पटना। विधान पार्षद सह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ केदारनाथ पांडे एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आज बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ एवं दो माननीय विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह एवं प्रोफेसर संजय कुमार सिंह तथा राज्य कार्यकारिणी सदस्य मृत्युंजय एवं प्रवीण जी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रभारी महासचिव विनय मोहन के साथ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ लगभग 5 घंटे तक मैराथन बैठक हुई।
इस बैठक में हाई स्कूल शिक्षक, प्लस टू, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षक की समस्या व वित्त रहित अनुदानित शिक्षकों एवं डिग्री कॉलेज की समस्याओं को लेकर करीब 5 घंटे तक विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर बिंदुवार चर्चाएं हुईं।
08 Oct 2022