दरभंगा मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सोफिया निर्माण करने वाली एक महिला को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दरभंगा मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना स्थित गंगवाड़ा वार्ड संख्या 1 से सोफिया निर्माण करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर 20 लीटर देसी शराब बरामद किया! वही एक्साइज विभाग की टीम लगातार केवटी थाना और सदर थाना मिलाकर कुल 56 लीटर देसी शराब बरामद किया जिसमें सदर थाना से 6 लीटर विश्वविद्यालय थाना से 45 लीटर और केवटी थाना से 5 लीटर देसी शराब बरामद किया! आपको बताते चलें कि सदर थाना स्थित गंगवाड़ा गांव में जब मध निषेध विभाग की टीम छापामारी करने पहुंची उसी समय पुलिस की गाड़ी देख सोफिया शराब निर्माण करने वाली महिला सुनीता देवी मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन मध निषेद विभाग की टीम ने धर दबोचा और गिरफ्तार कर मध निषेध विभाग लाया और आगे की कार्रवाई में जुट गया।
दरभंगा से,,,पत्रकार,,,राजू सिंह कि रिपोर्ट।