कर्नाटका में हुए बजरंग दल के कार्य करता हर्ष की निर्मम हत्या को बर्दाश्त नहीं करेगी दरभंगा जिला गौ रक्षा दल दरभंगा में निकाली जाएगी आक्रोश मार्च एवं विशाल मशाल जुलूस
दिनांक 24 फरवरी 2022 स्थान एलआईसी ऑफिस लहरिया सराय एमएलए अकेडमी के प्रांगण से दरभंगा जिला गौ रक्षा दल के प्रमुख राज्य प्रकाश मधुकर के अध्यक्षता में आक्रोश मशाल जुलूस निकाली जाएगी यह मशाल जुलूस कर्नाटका के शिव मूंगा में हुए वीर शहीद बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में दरभंगा जिला में संध्या 5:00 बजे से विशाल मशाल जुलूस एवं आक्रोश मार्च निकाली जाएगी आप सभी सनातन धर्मावलंबियों से निवेदन है इस मशाल जुलूस में आकर हो रहे देश में इस्लामिक तुष्टिकरण और हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करें यात्रा लहरिया सराय एलआईसी ऑफिस के प्रांगण से होते हुए कमर्शियल चौक होते हुए लहरिया सराय टावर कमिश्नरी होते हुए हाजमा चौराहा मैं यह यात्रा समाप्त होगी