दरभंगा। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में राज्य आयुष समिति, बिहार, पटना के आदेशानुसार रा0म0र0भा0चि0वि संस्थान मोहनपुर दरभंगा, के द्वारा 04-4-2022 को ‘चतुर्थ पोषण पखवाड़ा’ के तहत् राजकीय कामेश्वर सिंह आयुर्वेदिक चिकित्सालय, कामेश्वर नगर,दरभंगा में लोगो को Water Maagement अथवा Importance of Rain water और Rain water Harvesting तथा Importance of anaemia and Maagement और prevention तथा । Anaemia में food supplement and safety तथा Measurment of weight and hight in children के ंउपर महाविद्यालय सह चिकित्सालय के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ (प्रो0 दिनेश्वर प्रसाद द्वारा प्रकाश डाला गया। इस पोषण अभियान के संयोजक डॉ0 ओमप्रकाश द्विवेदी (बाल रोग तथा प्रो0 राजेश्वर दूबे और डा0 दिनेश राम डा0 आनंद मिश्रा ने पोषण पखवाड़ा’ के अन्तर्गत । Anaemia तथा Harvesting Rain water का महत्व तथा उसके जीवन शैली और उसके चिकित्सा पर विस्तुत प्रकाश डालते हुए भविष्य में । Anaemia से बचाव के लिए सलाह देते हुए । anaemia and Maagement तथा आहार बिहार की महत्ता बताई
इस कार्यक्रम में समस्त, चिकित्सक तथा समस्त कर्मचारी और और साथ मे महिलाएँ एवं बच्चे शामिल थे।
04 Apr 2022