#MNN24X7 समस्तीपुर रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित रिद्धि-नाव्या निवास पर समस्तीपुर विकास मंच के द्वारा करीब 200 गरीब व जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरित किया गया। समारोह का उद्घाटन चिकित्सक डाo एस.ए.आलम, समाजसेवी छेदी लाल भरतिया, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा तथा चिकित्सक मोo रहमान ने फीता काट कर किया।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, संचालन सह संयोजक मनोज कुमार राय, स्वागत संबोधन अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी ईo राजेश कुमार राय ने की।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह चिकित्सक डाo एस.ए.आलम ने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म होता है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा तथा समाजसेवी छेदी लाल भरतिया ने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत में सुकून नहीं मिल सकता है।

इस अवसर पर चिकित्सक डाo एस.ए.आलम, समाजसेवी छेदी लाल भरतिया, एथेलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मोo रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, चिकित्सक मोo रहमान, समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक राकेश कुमार ठाकुर, ट्रेड यूनियन नेता शत्रुध्न प्रसाद पंजी, ट्रेड यूनियन नेता नीतीश कुमार, समाजसेवी सह अधिवक्ता मोo शाहिद हुसैन उर्फ मुखिया जी, सह संयोजक ईo राजेश कुमार राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान, समाजसेवी नीरज भारद्वाज, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, सह संयोजक मनोज कुमार राय, मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार रंभू, ट्रेड यूनियन नेता संतोष निराला, लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू, समाजसेवी राजेश कुमार साह, जयलाल राय, रामलौलिन राय, कंचन ठाकुर, सीतेश ठाकुर, अभिषेक कुमार, पूर्व मुखिया विजय राय, समाजसेवी मोo अमरोज, अमन, घुटरू, कृषु, रिद्धि, नाव्या, रिमझिम आदि मौजूद थे।