14 Jun 2022 टटका समाद एनडीए के नवनिर्वाचित विधानपार्षदों ने विधानसभा जाकर जीत का सर्टिफिकेट लिया। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के साथ कई नेता रहे मौजूद। Ashutosh Jha आकाशवाणी दरभंगा (नैमित्तिक उद्घोषक।हि/मै), पुर्वांचल सूर्य हिंदी दैनिक (दरभंगा संवाददाता) तथा मैथिली न्यूज नेटवर्क के चीफ एडिटर हैं।