बिना नोटिस दिए दर्जनों गरीबों का घर तोड़ने की जांच कर कार्रवाई करे प्रशासन-दिनेश कुमार

#MNN@24X7 पूसा प्रखंड, 19 मार्च, आज अखिल भारतीय किसान महासभा कुबौली राम एवं बथुआ पन्चायत के सैकड़ों किसानों ने दिनेश सिंह एवं मनीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मिल्की आँगन बाङी केंद्र से गन्गा पुर कालोनी चौक पर तिरहुत गन्डक नहर परियोजना मोती पुर कैम्प मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियन्ता एवं नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर का पुतला दहन कर प्रतिरोध वासुदेव सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

आन्दोलनकारी नहर निर्माण के दौरान करोड़ों रुपये मूल्यों के हरे पेड़ों को काट कर चोरी-छुपे बेचने वाले नागार्जुन कन्स्ट्रक्सन कम्पनी मैनेजमेंट पर प्राथमिकी दर्ज करने, कार्यपालक अभियन्ता एन सी सी मोती पुर कैम्प मुजफ्फरपुर पर कानूनी कार्रवाई करने, बिना सूचना दिये दर्जनों गरीब भूमिहीन परिवार का घर तोड़ने वाले एन सी सी कम्पनी एवं बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने, उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने, पूसा अन्चलाधिकारी द्वारा जमीन की मापी प्रतिवेदन को सार्वजनिक करने सहित अन्य मान्गो को लेकर पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि कम्पनी द्वारा किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर समस्याओं का समाधान करे एवं आन्दोलित किसानों की मांगों को पूरा करे।

सभा को सुनील कुमार सुमन, राम ललित सिंह, ओमप्रकाश झा, राधेश्याम झा, मो रहमानी, आरती देवी, गन्गाजलि देवी, शीला देवी, पिन्टू कुमार सिंह, वेद प्रकाश सिंह, ललिता देवी, समीम मन्सूरी, राम प्रताप सिंह, राम नाथ सिंह, पार्वती देवी, वीणा साह, उमेश कुमार गुप्ता, अभय कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, लाल बहादुर राय, कॄष्ण कुमार सहित दर्जनों साथियों ने सम्बोधित किया।