डॉ जगत नारायण लिखित काव्य रचना ‘होली की मस्ती’ का क्लब के पदाधिकारियों ने किया विमोचन

पहेली प्रतियोगिता में प्रेरणा नारायण, डा चौरसिया व मेधा अग्रवाल तथा म्यूजिकल चेयर में संगीत कुमार बने विजेता

#MNN24X7, दरभंगा, शैक्षणिक, सामाजिक एवं पारिवारिक संस्था दरभंगा यूनेस्को क्लब के तत्वावधान में रंगारंग “होली मिलन समारोह- 2023” का आयोजन दरभंगा के आकाशवाणी रोड स्थित महाराजा होटल में किया गया, जिसमें सदस्यों ने कविता पाठ कर, गाना गाकर, चुटकुले सुनाकर तथा पहेली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आदि का आयोजन के साथ ही एक- दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पकवान खाकर होली मिलन का आनंद उठाया। समारोह में डा जगत नारायण नायक लिखित काव्य रचना “होली की मस्ती” का क्लब के पदाधिकारियों ने विमोचन किया, जिसमें डॉ नायक लिखित 21 कविताएं संग्रहित हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को पुस्तक की एक- एक प्रति भी उपलब्ध करायी। डॉ नायक ने स्वरचित कई कविताओं का पाठ करते हुए कहा कि हमारी जैसी दृष्टि होती है, वैसी ही सृष्टि भी होती है।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रतन कुमार खेरिया, महासचिव अमरनाथ साह व कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया, संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार पंसारी, पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन कुमार अग्रवाल, प्रसिद्ध चिकित्सक डा ए के गुप्ता, प्रो मधु रंजन प्रसाद, प्रशांत कुमार झा, संजीव कुमार, रामबाबू साह, डा विनोद कुमार, एस एच अली, अशोक कुमार पंसारी, आदित्य विक्रम, संगीत कुमार, डा जे पी मेहता, कुमार आशुतोष, विजय कुमार अग्रवाल, प्रणव नारायण, प्रांजल राज, हर्षित राज, आशी अग्रवाल, प्रो प्रतिभा गुप्ता, डा वसुंधरा रानी नायक, डा अंजू कुमारी, मंदाकिनी भगत, आशा देवी खेरिया, नीलम पंसारी, अंशु कुमारी, नीलम अग्रवाल, प्रेरणा नारायण, नीला गुप्ता, सुशीला पंसारी, शिव्या, कसक, स्नेहा, स्वयं, लीना गुप्ता, छवि एवं संजीत कुमार आदि ने भाग लिया।

समारोह का उद्घाटन सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया, जबकि एनजीओ प्लास्टी कराने के बाद सामाजिक कार्यों में पुनः लौटे क्लब के कोषाध्यक्ष डा आर एन चौरसिया का क्लब की ओर से डा जगत नारायण नायक ने बुके प्रदान कर अभिनंदन किया, जबकि सभी उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में क्लब के अध्यक्ष रतन खेरिया ने कहा कि वसंत ऋतु सबके मन में उत्साह एवं उमंग का संचार करता है। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक पर्व होली को मर्यादा में रहकर ही खेलें।

संस्थापक अध्यक्ष विनोद पंसारी ने हास्य- व्यंग एवं चुटकुलों के साथ समारोह का संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्लब के महासचिव अमरनाथ साह ने किया।

डॉ ए के गुप्ता ने कहा कि दूसरों को खुश करना ही वास्तविक खुशी है। उन्होंने पुराने गीतों का गायन भी किया, जबकि मनोरंजन अग्रवाल ने पुराने श्रृंगारिक गान प्रस्तुत किया। वहीं छवि के नेतृत्व में आयोजित पहेली प्रतियोगिता में सर्वाधिक उत्तर देकर प्रेरणा नारायण- प्रथम, डा आर एन चौरसिया- द्वितीय तथा मेघा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में संगीत कुमार विजयी घोषित किए गए, जिन्हें क्लब की ओर से पुरस्कार प्रदान कर हौसला अफजाई की गई।