#MNN@24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में 12 वी सिंडिकेट की बैठक गुरुवार को विश्वविद्यालय मुख्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम कुलसचिव सह सदस्य सचिव डॉ घनश्याम राय ने कुलपति के आदेश से स्वागत भाषण दिया।कुलपति ने अभिषद सदस्य अशोक बादल,कौशल्या जयसवाल, प्रोफेसर कमल किशोर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर बुलंद अख्तर हाश्मी को बुके से सम्मानित किया।

बैठक में सर्वप्रथम ग्यारहवीं अभिषद की बैठक की कार्यवृत्त की संपुष्टि की । विश्वविद्यालय बजट 2023-2024 को अनुमोदित किया गया। विश्वविद्यालय में कार्यरत 136 कर्मियों में से 64 की सेवा संपुष्टि का अनुमोदन किया गया तथा 29 लोगों का सेवा सामंजन कर अगले सिंडिकेट में अनुमोदन की जाएगी, 24 लोगों की गोपनीय अभियुक्ति नहीं होने के कारण उनके महाविद्यालय के प्रधानाचार्यो से मांगी जाएगी एवं अन्य उन सभी कर्मियों के सेवा संबंधित कागजात भी प्रधानाचार्य से मांगी जाएगी l चार ऐसे कर्मचारी जिनका स्थानांतरण फारबिसगंज कॉलेज से पूर्णिया महिला कॉलेज कर दिया गया था उनको वापस पैतृक महाविद्यालय कर संपुष्टि की जाएगी। उपरोक्त सारे निर्णय का पालन होने के बाद अगले सिंडिकेट की बैठक में सेवा संपुष्टि कर दी जाएगी l

एफिलिएटिड कॉलेज में दानदाता के बारे में निर्णय लिया गया कि तीन सदस्यीय एक कमेटी गठित कर इस मामले का निष्पादन किया जाएगा। अग्रवाल कमीशन द्वारा नियुक्त 37 शिक्षकों की नियुक्ति तिथि में गठित कमेटी द्वारा अनुशंसा के उपरांत डेट शिफ्टिंग को अनुमोदित किया गया। डॉ दिलीप कुमार यादव, के. बी. झा कॉलेज, कटिहार को आरडीएस कॉलेज, सलमारी, कटिहार का प्रभारी प्रधानाचार्य तथा दिलीप कुमार जागेश्वर,केबीझा कॉलेज, कटिहार को अनुमंडल सरकारी कॉलेज, धमदाहा का प्रभारी प्रधानाचार्य नियुक्त करने का अनुमोदन किया गया।

इस सिंडिकेट की बैठक में कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव के साथ-साथ प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर महबूब आलम, प्रॉक्टर श्री दिलीप कुमार झा प्रोफेसर अरविंद कुमार वर्मा, इतिहास विभाग विभागाध्यक्ष, डॉ तूहीना विजय, गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर पवन कुमार मल्लिक प्रधानाचार्य फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज, प्रोफेसर संजीवा कुमार प्रधानाचार्य मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज उपस्थित थे। अंत में कुलसचिव सह सचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।