शोभन में एम्स निर्माण का निर्णय महागठबंधन दलों के आंदोलन की जीत-धीरेन्द्र।

भाजपा ने मिथिलांचल के साथ विश्वासघात किया है,28जनवरी को भाकपा माले का जवाब दो धरना होगा-माले।

ज़िला कमिटी की बैठक से लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में 10हज़ार से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान-बैद्यनाथ।

बहादुरपुर, दरभंगा।24 जनवरी, भाकपा(माले) जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक बुधवार से बसतपुर पंचायत में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत राज कुमार मंडल, जीतन ठाकुर, शेखावत अली, मंजू देवी, शिवशंकर मुखिया को श्रधांजलि के साथ शुरू हुई है।बैठक की अद्यक्षता जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया।बैठक में लेवी नवीकरण, पार्टी महाधिवेशन तैयारी, लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली तैयारी पर बातचीत की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा कि पिछले भाजपा जदयू सरकार के रीजन में बिहार विकास से कोषों दूर था। कई साल से डीएमसीएच में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को 2019 में ही चालू हो जाना था लेकिन आज तक नही हुआ। अश्वनी चौबे उक्त समय मंत्री थे आज उन्हें भी जबाब देना चाहिए की आज तक अस्पताल चालू क्यो नही हुआ। भाजपा के मंत्री विधायक, सांसद सिर्फ सोशल मीडिया पर विकास की गाथा गाते है। लेकिन आज भी मिथिलांचल जमीन पर विकास से कोषों दूर है। मिथिलांचल में स्थित सभी कल कारखाने बन्द परे है। भाजपा की सरकार ने मिथिलांचल के साथ विश्वाघात करने का काम किया है। इसको लेकर 28 जनवरी को भाकपा(माले) का जबाब दो धरना का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का शोभन में एम्स बनाने का निर्णय महागठबंधन दलों के आन्दोलन की जीत है।

वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि रैली तैयारी को लेकर जिला में ग्राम बैठक जारी है। गांव-गांव में गरीबो को जगाया जा रहा है। दरभंगा जिला से 10 हजार लोग रैली में भाग लेंगे।

बैठक में नेयाज अहमद,शनिचरी देवी, आर के सहनी, नंदलाल ठाकुर, जंगी यादव, विनोद सिंह, ललन पासवान, पप्पू पासवान, प्रिंस राज, साधना शर्मा, सदीक भारती, हरि पासवान, धर्मेश यादव, प्रो कल्याण भारती, सत्यनारायण मुखिया, अली मोहमड्ड, अकबर रजा, भोला पासवान, अबधेश सिंह, मयंक कुमार यादव, उमेश साह, राजेन्द्र दास, संजीव ठाकुर, मोहम्मद लालू, देवेन्द्र कुमार, केशरी यादव,संदीप कुमार चौधरी, शिव चंद्र पासवान, सहित कई लोग शामिल थे।