आइसा बहादुरपुर प्रखंड के कोवाही गांव में अंबेडकर जयंती जयंती मनाएगी– मिथिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष, आइसा।

#MNN@24X7 दरभंगा, संविधाननिर्माता बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती के आलोक में आइसा जिला कमिटी की बैठक सेंट्रल लाइब्रेरी प्रांगण में हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आइसा जिला कमिटी 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर की जयंती बहादुरपुर प्रखंड के कोवाही गांव में ग्रामीणों के बीच मनाएगी।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि आइसा भाजपा की संविधान विरोधी मंशा के खिलाफ जनजागरुकता के लिए संगठित हो कर अभियान के तहत कार्यरत है। अधिकाधिक जनसंवाद संभव हो सके इसलिए आइसा भिन्न–भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम अवाम के बीच जा रही है।

वहीं सुभाष कुमार ने कहा कि भाजपा घोषित–अघोषित तौर पर देश में आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न कर चुकी है। आज लोकतंत्र पर चौतरफा संकट मंडरा रहा है। सांप्रदायिक–फासीवादी बीजेपी और आरएसएस के विभाजनकारी राजनीति को हर हाल में रोकना ही होगा। तभी हमारा मुल्क और संविधान बच पाएगा।

बैठक में आइसा जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रूपक कुमार, जयनारायण, किशुन कुमार, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।