जन सुराज पदयात्रा का 120वां दिन।

#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के 120वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत सना उल्ला गोकुल पंचायत के गोकुल हाई स्कूल मैदान में पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ जगन्नाथपुर गांव से पदयात्रा के लिए निकले।आज जन सुराज पदयात्रा भोपतापुर, कुचायकोट, उचकागांव, खजूरी, बैंटेल, सिरसिया होते हुए सासामुसा पंचायत के इसुआपुर गांव में ओएसिस इंटरनेशनल एकेडमी में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी।

प्रशांत किशोर के पदयात्रा का गोपालगंज में आज 15वां दिन है। वे जिले में 5 से 6 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 7 पंचायत के 15 गांवों से गुजरते हुए 19 किमी की पदयात्रा तय करेंगे।