#MNN@24X7 भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शुक्रवार दोपहर आसमान में कुदरत ने अपना करिश्मा दिखाया।दोपहर 12 बजे के आसपास यह अद्भुत नजारा देखने को मिला।सूर्य के घेरे के एक तरफ गुलाबी और दूसरी तरफ नीले रंग की आकृति दिखाई दे आ रही थी।सूरज के चारों तरफ बनी रिंग कौतूहल का विषय बना रहा।सतरंगी रिंग पहने सूर्य को देखने लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ ग‌ए।लोग इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया।सीधे सूर्य की किरणों के पड़ने की वजह से लोगों ने इसे देखने के लिए काले चश्मे का सहारा लिया।

शिक्षको को मिला सम्मान।


लोगों के बीच यह खगोलीय घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।लोगों का कहना है कि सूर्य के चारों तरफ सतरंगी गोलाई बारिश होने का परिचायक होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे शुभ और कुछ लोग अशुभ बता रहे थे।वहीं वैज्ञानिक इसे ‘हालो’ कहते हैं।

विज्ञान के अनुसार जब वातावरण में धूल के अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है तो सूरज की किरणों के टकराने पर धूल कण के संपर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती है। इसे हालो कहते हैं। अमूमन यह घेरा जमीन से 8 से 10 किमी ऊपर बनता है।

(सौ स्वराज सवेरा)