सभी किसानों को चलान देना ही होगा -गन्गा प्रसाद पासवान

#MNN@24X7 उजियारपुर। भाकपा माले का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल आज समस्तीपुर जिला समाहर्ता महोदय को 05 सूत्री मांग पत्र किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए सौंपा। भाकपा माले के प्रतिनिधि मण्डल ने उजियार पुर प्रखंड के अन्गार, नोनफारा, विरनामा, चैता सगमा, डिहुली समेत अन्य पन्चायतो के गन्ना उत्पादक किसानों को स समय गन्ना कटाई का चलान सभी किसानों को देने, अन्गार गन्ना सेन्टर पर ट्रकों की सन्ख्या बढाने, लोडिंग एवं ढुलाई खर्च चीनी मील प्रशासन को वहन करने, गन्ना का दर 315 रूपये प्रति क्विंटल से बढाकर 400 रूपये प्रति क्विंटल करने, किसानों के खेतों में लगे सभी गन्ना को खरीदना सुनिश्चित करने, एवं दलाल,बिचौलिया सिस्टम बन्द करने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता के बाद जिला समाहर्ता महोदय ने एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कही। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि अन्गार, डिहुली, नोनफारा, विरनामा, चैता सगमा सहित अन्य पन्चायतो में किसानों का सैकड़ो एकड़ में किसानों का फसल लगा हुआ है ।चलान के अभाव में गन्ना की कटाई अवरुद्ध है। हसन पुर चीनी मील के कर्मियों द्वारा चलान देने में पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रही है। जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार एवं भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने ज्ञापन सौंपा।