#MNN@24X7 दरभंगा ुमिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानी शिवेंद्र वत्स के अध्यक्षता में जानकी नवमी के अवसर पर हराही पोखर स्थित संकटमोचन मंदिर के समीप विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यो ने कहा की संगठन के द्वारा पिछले वर्ष से जानकी नवमी बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है की अगले 5 वर्षो में मिथिला के कोने कोने में जानकी नवमी मनाया जाए।

इसी कड़ी में मिथिला औऱ मिथिला के बाहर रह रहे प्रवासी मैथिल जानकी नवमी कोलकाता, दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, कच्छ, गुजरात समेत दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया जैसे कई जगहों पर संगठन के द्वारा जानकी नवमी मनाया जा रहा है। हराही पश्चिम स्थित घाट पर दिन के 12 बजे से पूजा शुरू किया गया। साथ ही 1 बजे प्रसाद वितरण किया गया। जिसके बाद जानकी पुस्तक का विमोचन किया गया

संध्या काल में 5100 दीप के साथ दिपोत्सव मनाया गया इस पूजा में संगठन के मिथिलावादी गोपाल चौधरी, जीप सदस्य सागर नवदिया अमित कुमार ठाकुर राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना, गोपाल ठाकुर, प्रभात कुमार, ऋषि वरुण मिश्रा, मनीष पाण्डेय, अर्जुन दास, सुमन ठाकुर, विकाश मैथिल, प्रियंका कुमारी, सपना कुमारी, विमल मैथिल समेत कई लोग उपस्थित रहे संगठन के सदस्यो ने कहा हम सरकार से मांग करते हैं की जानकी नवमी के अवसर पे राष्ट्रीय स्तर की छुटी की घोषणा की जाए जिसके लिए संगठन प्रयासरत है।