#MNN@24X7 मोतिहारी, अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति -सह-जिलाधिकारी, मोतिहारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जिले में होने वाले विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

जिलेभर में जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह दिनांक 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक मनाया जा रहा है, इसका क्रियान्वयन जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा यथा जिला प्रशासन /पुलिस /परिवहन/ स्वास्थ्य /शिक्षा/ पथ निर्माण से जुड़े सभी कार्यालय /नगर निकायों /विद्यालय/ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं /परिवहन संघ / अधिकृत वाहन विक्रेताओं/ वाहन प्रशिक्षण स्कूलों /ऑटोमोबाइल एसोसिएशन /स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित की जानी है।

सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत जिले में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियां निम्निवत है:- सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण ,वाहन चालक प्रशिक्षण/ रिफ्रेशर कार्यक्रम, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली /अंब्रेला मार्च/ पैदल मार्च एवं मैराथन का आयोजन, विद्यालय /महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी पेंटिंग /स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग ,ट्रैफिक पार्क /ट्रैफिक गेम, प्रदूषण फिटनेस कैंप का आयोजन, रोको टोको अभियान, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, एंबुलेंस की टैगिंग, प्री हॉस्पिटल प्रशिक्षण/ सीपीआर, गुड सेमेरिटन का प्रचार प्रसार, माइकिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता, मॉकड्रिल, विशेष वाहन जांच अभियान इत्यादि.

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक स्पॉट चिन्हित स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटना से संबंधित सूचना 112 पर निःशुल्क कॉल करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित की जाए, दुर्घटना के पश्चात एनडीआरएफ द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का मॉक ड्रिल व्यापक पैमाने पर सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एमभीआइ, पुलिस उपाधीक्षक सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।