#MNN@24X7 दरभंगा, 02 मार्च, समाहरणालय परिसर अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के समीप से जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती अमृषा बैंस द्वारा समाज सुधार अभियान से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास निगम बिहार, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत बाल विवाह, दहेज प्रथा लैंगिक संवेदीकरण एवं सरकार के द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में दो मोबाइल वैन एवं पाँच ई-रिक्शा के माध्यम से पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन एवं ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
        
यह जागरूकता रथ 02 मार्च से लेकर 10 मार्च 2023 तक हर प्रखंड एवं पंचायत में लोगों को जागरूक करेगी।
        
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर दरभंगा अजमतुन निशा एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।