पूर्वी चंपारण। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिला परिवहन विभाग के तत्वधान में मोटर गाड़ी (संशोधन -1) नियमावली, 2021 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों के 10 आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए अंतरिम मुआवजा भुगतान का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि लाभुकों के खाते में शीघ्र ही राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा पूछे जाने पर संबंधित लाभुकों ने बताया कि मुआवजा भुगतान में किसी प्रकार की अवैध वसूली अथवा परेशानी नहीं की गई है। मुआवजा भुगतान पाने वाले लाभुकों का नाम निम्नवत है 1.अजय कुमार सिंह, थाना मेहसी, 2.शत्रुघ्न दुबे, थाना कल्याणपुर, 3.रेखा सिंह, थाना काजी मोहम्मदपुर, जिला मुजफ्फरपुर, 4.जनारसी देवी, थाना बंजरिया, 5.शशिकांत गिरी, थाना पहाड़पुर, 6.किरण देवी, थाना पिपराकोठी, 7. रीना देवी, थाना कोटवा, 8.सविता देवी, थाना हरसिद्धि, 9.हेवंती देवी, थाना हरसिद्धि,10. गौरी शंकर यादव, थाना कोटवा।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व संबंधित लाभार्थी उपस्थित थे।