#MNN@24X7 जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के भगवानपुर प्रखंड में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा से पहले जब मैं जिलें में घूम रहा था तब जो पत्रकार और युट्यूबर्स थे उनमें से ज़्यादतर 15 सौ से 2 हजार रुपये में काम करते हैं। ये बहुत आश्चर्यजनक बात है कि कोई कैसे आज के समय में 2 हजार रुपये में अपना जीवन यापन कर सकता है? तो पत्रकार यही कहते हैं कि पत्रकारिता से जीवन नहीं चलता है, जीवन खेती किसानी से चलता है। ये एक इज्जत प्रतिष्ठा का काम है इसलिए पत्रकारिता कर रहे हैं,

उन्होंने कहा, तो बिहार के पत्रकारों की हालत उस डॉक्टर के जैसी है जो पूरी दुनिया का इलाज कर सकता है। लेकिन अपना इलाज नहीं कर सकता है उसी तरह आप सारी दुनिया के बारे में लिख सकते है लेकिन अपनी व्यथा के बारे में नहीं लिख सकते है लेकिन बिहार के पत्रकारों को वो मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जो दूसरे राज्य के पत्रकारों को उपलब्ध है।