#MNN@24X7 बहादुरपुर, 4 अप्रैल भाकपा(माले) कओकार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय व फेकला चौक पर स्थापित बाबा साहेब के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और संविधान व लोकतंत्र पर सांप्रदायिक फासीवादी हमले का मजबूती से मुकाबला करने संकल्प लिया गया।

इसके तहत “लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ” बाबा साहब अंबेडकर के सपनों का भारत बनाओ” नारे के साथ भाकपा(माले) बहादुरपुर देकुली- डरहार पंचायत कमिटी के तत्वाधान में बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाकपा माले के जिला स्थाई समिति के सदस्य कॉमरेड नंदलाल ठाकुर, हरिश्चंद्र पासवान, परमेश्वर पासवान, जगदीश पासवान, किशन पासवान, अनिरुद्ध पासवान, सविता देवी, बेचनी देवी आदि लोगों ने माल्यार्पण किया।

वहीं बहादुरपुर प्रखंड के कुशोथर पंचायत में जोगीयारा से जुलुस निकाल कर फेकला चौक पर बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।जिसमें भाकपा माले प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया दामोदर पासवान, पूर्व प्रमुख सह जिला परिषद प्रतिनिधि हरि पासवान, लोकल सचिव रौशन ठाकुर, फूदन कमति, बसतपुर लोकल सचिव विजय यादव आदि सैकड़ो लोगों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिये। और इस मौके पर नफरती व उन्मादी राजनीति के खिलाफ आपसी भाईचारे व साम्प्रदायिक सद्भावना एकजुटता के लिए बाबा साहेब के रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।वही दाईगं में परबिन यादव के नेतृत्व में सदभावना एकजुटता अभीयान के तहत माल्यार्पण किया गया।